2 लाख वाला 'IPS' मिथिलेश पंहुचा 'मरीन ड्राइव' लड़कियों ने पकड़ा कॉलर
बिहार के जमुई में दो लाख देकर फर्जी आईपीएस बना मिथिलेश मांझी इन दिनों चर्चा में है।
आए दिन उसका कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है जिसे लोग खूब शेयर करते है।
दो लाख रुपये देकर आईपीएस की फर्जी वर्दी और नकली बन्दुक लेकर घूमने वाला मिथिलेश अब नया सोशल मिडिया सेंसेशन बन गया है।
अब मिथिलेश जमुई से निकलकर पटना पंहुचा गया है जहा वो मरीन ड्राइव पर लड़कियों के संग रील बना रहा है।
हालाँकि इस रील में एक लड़की मिथिलेश मांझी का कॉलर पकड़ती हुए नजर आ रही है।
लड़की ने मिथिलेश की कॉलर किसी बदतमीजी की वजह से नहीं बल्कि गाने पर एक्ट करने के लिए पकड़ी थी।
मिथिलेश मांझी ने नकली वर्दी में पकड़े जाने के बाद कहा था की उससे मनोज नाम के शख्स ने दो लाख रुपये लेकर उसे आईपीएस बना दिया था।