Voter Card Online Apply 2025 : भारत का हर नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चूका है, देश के लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार है। यदि आप भी 18 वर्ष के हो चुके है या कुछ ही महीनो में यह आयु पूरा करने वाला है तो यह आपके लिए जरुरी है की आप अपना वोटर कार्ड बनवाये। वोटर कार्ड आपकी पहचान के साथ साथ देश के चुनाव में आपकी भागीदारी का प्रतिक है। Voter Card Online Apply 2025
वर्तमान समय में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर ग्राम पंचायत एंव शहरी क्षेत्रो में मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाये जा रहे है। इन अभियान के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की सहायता से निशुल्क आवेदन किया जा सकता है।
Voter Card Online Apply 2025 : overview
Article Title | Voter Card Online Apply 2025 |
Article Type | Latest Update |
Mode | Online |
Objection | Apply Voter Id |
For | All 18+ Indians |
Follow Whatapp Channel “Click Here”
Offline Process : Voter Card Online Apply 2025
यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया से वोटर कार्ड बनवाना चाहते है, तो अपने क्षेत्र के नजदीकी प्राथमिक विधालय या पंचायत भवन पर जाये । वहां बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) आपकी सहायता करेंगे। आवेदन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल है :
- फॉर्म – 6 भरे: यह फॉर्म भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है ।
- दस्तावेज जमा करे : अपनी उम्र सत्यापित करने के लिए किसी एक दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न करे , जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, या दसवीं की मार्गशीट।
- फॉर्म जमा करे : भरे हुए फॉर्म और दस्तावेज (BLO) को सौपे
यह प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है । यदि कोई BLO पैसे की मांग करता है, तो आप इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग के टोल-फ्री नंबर 1950 पर कर सकते है । Voter Card Online Apply 2025
यहाँ भी देखे:-Bihar Deled Admission 2025-बिहार डीएलएड एडमिशन 2025 ऑनलाइन शुरू इस दिन से होगा
How To Voter Card Online Apply 2025
आज के डिजिटल युग में आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसइट https://voters.eci.gov.in पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है :
अकाउंट बनाएं : वेबसाइट पर “साइन अप “विकल्प पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी दर्ज करे।
- कैप्चा कोड भरकर “कॉन्टिन्यू” पर क्लिक करे।
- अपना नाम तथा पासवर्ड सेट करे।
- मोबाइल और ईमेल पर आए ओटीपी को दर्ज करके अकाउंट को वेरिफाई करे।
फॉर्म – 6 भरे :
- लॉगिन करने के बाद “फील फॉर्म -6” पर क्लिक करे।
निम्नलिखित विवरण भरे :
1. राज्य, जिला, और विधानसभा क्षेत्र चुने :
- अपने राज्य, जिले विधानसभा क्षेत्र का चयन करे।
2. व्यक्तिगत जानकारी भरे;
- अपना पूरा नाम और फोटो उपलोड करे।
- आपका नाम क्षेत्रीए भाषा में पूरा दिखाई देगा ।
3. रिश्तेदारों का विवरण भरे:
- अपने माता-पिता या अभिवावक का नाम दर्ज करे।
4. संपर्क विवरण :
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करे।
5. आधार विवरण :
- 12 अंको का आधार नंबर भरे।
6. लिंग (Gender):
- पुरुष, महिला या ट्रांसजेंडर का चयन करे।
7. जन्मतिथि का विवरण :
- अपनी जन्मतिथि चुने और प्रमाण के लिए कोई दस्तावेज अपलोड करे, जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, या पैन कार्ड ।
8. पता विवरण :
- अपने घर का पता, पिनकोड, तथा तहशील का नाम भरे।
9. विकलांगता विवरण ( यदि लागु हो तो )
- यह केवल दिव्यांग व्येक्तियों के लिए है
10. परिवार के सदस्य का विवरण :
- परिवर के उस सदस्य का विवरण भरे जिनका पहले से वोटर कार्ड बना हो ।
11. घोषणा (Declaration):
- अपने गांव या शहर का नाम और निवास की अवधि दर्ज करे।
12. कैप्चा
- कैप्चा और“प्रिव्यू और सबमिट” पर क्लीक करे।
Voter Card Online Apply 2025 : ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
वोटर कार्ड के लिए आवेदन करते समय निमलिखत दस्तावेजों की आवश्यकता होती है :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- दसवीं की मार्गशीट
- पते के प्रमाण के लिए :
- बिजली, पानी, या गैस बिल एक ( वर्ष से पुराना नहीं )
- बैंक पासबुक
- मकान के कागजात या किरायानामा
Important Links
Voter Card Online Apply 2025 | Click Here |
Toll Free No | 1950 |
Join Us | Whatsapp![]() ![]() |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष
वोटर कार्ड बनवाना हर भारतीय नागरिक का अधिकार एवं जिम्मेदारी है । यह न केवल मतदान का अधिकार देता है, बल्कि अपने पहचान को प्रमाणित करता है । चाहे आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करे या ऑफलाइन , प्रक्रिया आसान या सुविधजनक है । लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी दुनिष्चित करे और आज ही वोटर कार्ड बनवाये ।
Voter Card Online Apply 2025 : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1.क्या 18 वर्ष की आयु से पहले आवेदन किया जा सकता है ?
- यदि आपकी उम्र 18 वर्ष होने में कुछ महीने बाकि है, तो आप (BLO) के माध्यम से ऑफ लाइन आवेदन कर सकते है ।
2. आवेदन के कितने दिनों बाद वोटर कार्ड मिलते है
- आवेदन के 15-30 दिनों के भीतर आपका वोटर कार्ड तैयार हो जाता है ।
3. वोटर कार्ड खो जाने पर क्या करे ?
- यदि आपका वोटर कार्ड खो गया है, तो आप इसे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से दोबारा डाऊनलोड कर सकते है।
4. वोटर लिस्ट में कैसे नाम चेक करे ?
- आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते सकते है ।

Prince Prajapati बिहार के रहने वाले हैं ये StudentRojgar.Com वेबसाईट पर आर्टिकल लिखने का काम करते है इनके द्वारा, लेटेस्ट अपडेट, लेटेस्ट जॉब, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस, एडमिशन, युनिवर्सिटी अपडेट, स्कॉलरशिप, की जानकारी सबसे पहले ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।