Raksha bandhan Date And Time 2024 : Raksha Bandhan 2024 kab hai: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर प्रेम और स्नेह का रक्षासूत्र बांधती हैं. साथ ही बहनें अपनी भाइयों की लंबी उम्र की प्रार्थना भी करती हैं और भाई बदले में अपनी प्यारी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 19 अगस्त 2024, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. जानकारों की मानें तो, रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा. माना जाता है कि भद्रा जैसी अशुभ घड़ी में राखी नहीं बांधनी चाहिए.
Raksha bandhan Date And Time 2024
Raksha Bandhan 2024 kab hai: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर प्रेम और स्नेह का रक्षासूत्र बांधती हैं. साथ ही बहनें अपनी भाइयों की लंबी उम्र की प्रार्थना भी करती हैं और भाई बदले में अपनी प्यारी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 19 अगस्त 2024, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. जानकारों की मानें तो, रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा. माना जाता है कि भद्रा जैसी अशुभ घड़ी में राखी नहीं बांधनी चाहिए.
Raksha bandhan Date And Time 2024 : राखी बंधवाने का कब है शुभ मुहूर्त? जाने
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूण्णिमा तिथि को रक्षाबंधन कात्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन
बहनें भाई की कलाई पर स्नेह और प्रेम का सूत्र बांधती हैं और साथ हीउसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसके बदले में भाई उन्हें रक्षाका वचन देते हैं.
रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 19 अगस्त 2024, सोमवार के दिनमनाया जाएगा. ज्योतिषाचाय्यों के अनसार, 19 अगस्त की रात 2बजकर 21 मिनट पर भद्रा लग जाएगी. सुबह 09 बजकर 51 मिनटसे 10 बजकर 53 मिनट तक पर भद्रा पुंछ रहेगा. फिर, सुबह 10बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक भद्रामुख रहेगा. इसके बाद, भद्रा का समापन दोपहर 1 बजकर 30 परहोगा.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, भद्रा को बहुत ही अशुभ समय मानाजाता है और इस काल कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. और 19अगस्त को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट के बाद ही राखी बांधी जा सकती है.
(Raksha Bandhan, Rakhi, Festival)
निष्कर्ष :-
हमको आशा है की इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको यह मालूम हो गया होगा की
Raksha bandhan Date And Time 2024 : राखी बंधवाने का कब है शुभ मुहूर्त
Hello, I am D.K Yadav, I am the founder of Studentrojgar.com website. And I docontent writing on this website and also l am doing graduation from BiharUniversity, and I cover current stories in various fields including GovernmentJob Updates, Government Scheme, Latest News Updates, TechnologyUpdates, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance etc.