WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Tola Sevak Recruitment 2025 : Apply For 10th Pass Candidates Eligible – 2206 Posts | Check Eligibility & Application Last Dates

Bihar Tola Sevak Recruitment 2025 : हेलो दोस्तों नमस्कार, अगर आप भी बिहार के अस्थाई निवासी है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, काम से काम 10वीं पास आवेदन कर सकते है। बिहार सर्कार शिक्षा सेवक या टोला सेवक के पदों पर हजारो रिक्तियों को जारी करने जा रही है। अगर आप भी अपने गांव और टोला में रहकर सकरी नौकरी करने का अवसर खोज रहे है तो ये लेख सिर्फ आपके लिए है।

हम यहाँ पर Bihar Tola Sevak Recruitment 2025 से जुडी सभी जानकारी को अच्छे से साझा करेंगे जैसे की – आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, चयन प्रक्रिया, आयु सिमा, आवेदन करने की तिथि और आवेदन करने के सभी प्रक्रिया आदि, इस लिए आप लोग इस हमारे लेख में अंत तक बने रहे ताकि सभी जानकारी आप लोगो को अच्छे से समझ में आ सके।

तथा आर्टिकल के अंतिम चरण में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से ऐसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप करके इसका लाभ प्राप्त कर सके।

यहाँ भी देखे :-Jati Aay Niwas Download Bihar 2025 : आय, जाति, निवास ऐसे डाउनलोड करे, नई लिंक जारी

Bihar Tola Sevak Recruitment 2025 : Overview

Name of the Board शिक्षा विभाग, बिहार सरकार
Name Of The Article Bihar Tola Sevak Recruitment 2025
Type Of Article  Latest Job
Category Name टोला सेवक / शिक्षा सेवक 
Number of Vacancies 2,206 Vacancies
Starting Salary पहले निर्धारित राशि 

  • 11,000 रूपया

नव निर्धारित राशि

  • 22,000 रूपया
Mode Of Application Offline
Online Application Start Date आर्टिकल में बताया गया है।
Last Date Of Online Application आर्टिकल में बताया गया है।
Detail Information  Please Read The Article Completely.

Bihar Tola Sevak Recruitment 2025- का संक्षिप्त परिचय 

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के तहत पुरे जिले में शिक्षा सेवक या तालीमी मरकज के पदों पर बम्पर भर्ती निकली गई है इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य उन इलाकों में शिक्षकों की नियुक्ति करना है जहा पर दलित, महादलित व अति पिछड़े वर्ग की सख्या अधिक है।

इस भर्ती में कुल 2,206 रिक्तिया पर नियुक्तियां की जाएगीl यह सुनहरा अवसर उन युवाओ के लिए है जो शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की रूचि रखते है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते है।

Bihar Tola Sevak Recruitment 2025- कौन आवेदन कर सकते है ?

Bihar Tola Sevak Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को ये सभी बातो को जानना अति आवश्यक है, ये सभी सर्ते निम्न लिखित कुछ इस प्रकार से है

  • इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बिहार की स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इसमें वही अभयर्थी आवेदन कर सकते है जो उसी टोले या जिले से सम्बंधित हो जहा नियुक्ति होनी है,
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है।
  • इसमें आयु सिमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष रखा गया है।

अगर उम्मीदवार इन सभी योग्यताओ को पूरा कर लेते है तो वो आवेदन करने योग्य मने जायेंगे।

आवश्यक दस्तावेज -Bihar Tola Sevak Recruitment 2025 

आपको आवेदन करते समय इन सभी दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, सभी जरुरी प्रमाण पत्रों को स्वप्रमाणित करना अनिवार्य है। निचे सूचि में दी गयी है –

  • 10वीं का मार्कशीट और प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जारी प्रमाण पत्र ( यदि अनिवार्य हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बैंक पासबुक की कॉपी 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल id

भर्ती प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां -Bihar Tola Sevak Recruitment 2025

सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया का एक स्पष्ट कार्य योजना ( वर्क केलिन्डर ) जारी किया है। इन तिथियों का पालन करते हुए हर जिले में भरी प्रक्रिया सफल कराई जाएँगी ।

जहा सर्वे पूरा है वहा चयन प्रक्रिया की अंतिम तिथि  15 जून 2025
जहा सर्वे पूरा नहीं है वहा चयन प्रक्रिया की अंतिम तिथि  30 जून 2025

इससे अतिरिक्त, निम्नलिखित गतिविशियो के लिए भी समय सिमा तय की गयी है। –

प्रखंड सूचि तैयार करने का अंतिम तिथि  15 अप्रैल 2025
पदों का निर्धारण  25 अप्रैल 2025 तक 
नियोजन समिति का गठन  30 अप्रैल 2025 तक 
विज्ञापन जारी करने की तिथि  5 मई 2025 तक 
आवेदन स्वीकार 20 मई 2025 तक 
मेधा सूचि तैयार करना  23 मई 2025 तक 
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि  5 जून 2025
अंतिम मेधा सूचि प्रकाशित करना  10 जून 2025 तक 
सूचि का अनुमोदन  15 जून 2025 तक 
प्रशिक्षण हेतु सूचि भेजना  20 जून 2025 तक 
प्रशिक्षण एव नियुक्ति पत्र वितरण  30 जून 2025

इन सभी तारीखों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है ताकि आवेदन और चयन प्रक्रिया में कोई बाधा न आवे ।

कैसे आवेदन करेBihar Tola Sevak Recruitment 2025 जाने पूरा ऑफलाइन प्रोसेस 

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन रखी गयी है। आपको इससे सम्बंधित भिधालय या प्रखंड शिक्षा कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कारन होगा इसके बाद आपको ऐसे सही तरीके से भरकर सभी जरुरी दस्तावेज को साथ में लगा कर जमा करना होगा।

आवेदन पत्र भरने से पहले इन सभी बातो पर अवश्य ध्यान दे-

Bihar Tola Sevak Recruitment 2025

  • सभी जानकारी स्पष्ट और सही रूप से भरे 
  • फोटो लगाए 
  • हस्ताक्षर करे
  • सभी प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित करे और फोटो कॉपी सलग्न करे
  • फॉर्म को सम्बंधित विधालय के प्रधानाध्यापक या ब्लॉक क्षिक्षा पदाधिकारी के पास समय रहते जमा करे

निष्कर्ष:-

हमने आपको अपना इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Tola Sevak Recruitment 2025 के बारे में बताया हमें उम्मीद है कि हमारा आर्टिकल आप सभी को काफी पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा शेयर करें अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें धन्यवाद।

Important Links

All District Direct LInk Website
Join Our Whatsapp Channel  Join Now
Direct link To Download Official Advertisement Download
Direct Link To Bihar Tola Sevak Form Download Download Online

 

FaQ’s – Bihar Tola Sevak Recruitment 2025 ?

Leave a Comment