Bihar DELED Entrance Exam Syllabus 2024 : क्या आप भी Bihar DELED Entrance Exam में शामिल होने वाले स्टूडेंट है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस लिए आप लीग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े इस आर्टिकल में Bihar DELED Entrance Exam Syllabus 2024 के बारे में बताया गया है। इस लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Bihar DELED Entrance Exam Syllabus 2024- Admission Process
बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित Bihar DELED Entrance Exam ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूचि (Metrit List) के अनुसार बिहार के सभी सरकारी एव गैर-sarkari संबंध्दता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में प्राम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा Bihar DELED Entrance Exam koes में नामांकन हेतु बिहार सर्कार के आरक्षण नियमो के अनिसार तथा सर्कार द्वारा उर्दू तथा कला/वाणिजय एंव विज्ञान विषयो के लिए निर्धारित स्थान एंव अभ्यर्थियों द्वारा महाविधालय के लिए दी गई प्राथमिकता (Institution Choice) को दृष्टिपथ में रखते हिये Online कम्प्यूटरीकृत रूप से अभ्यर्थियों को महाविधालय आवंटित किया जायेगा।
Bihar DELED Entrance Exam Syllabus 2024- Minimum Qualifying Marks
Bihar DELED Entrance Exam में उत्तीर्णता हेतु न्यूनतम अर्हक अंक अनारक्षित श्रेणी के इम्मीद्वार के लिए 35 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीसवार के लिए 30 प्रतिशत होगा।
Bihar DELED Entrance Exam Syllabus 2024- Entrance Test
प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (Coputer Based Test) से आयोजित होगी
ऑनलाइन विधि से आयोजित की जाने वाली वैसी प्रतियोगिता परीक्षाएं जिनमे अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक होती है, एक से अधिक पालियो (Sitting)/ तिथियों (Dates) में आयोजित की जाती है। इनमे सामान्यतया अलग-अलग पालियो में प्रश्न-पत्रों के अलग- अलग कठिनाई स्तर होने के कारण इन परीक्षाओ का परीक्षाफल तैयार करने के पूर्व Normalization की विधि अपने जाती है, ताकि किसी विशेष पाली के अभ्यर्थियों को कोई खास लाभ या हानि नहीं हो। इसलिए परीक्षा में भी Normalization विधि अपनाकर परीक्षाफल किया जायेगा ।
Bihar DELED Entrance Exam Syllabus 2024- Duration Of Entrance Test
प्रवेश परीक्षा की अवधी 150 मिनट (2.30 घंटा ) की होगी ।
Bihar DELED Entrance Exam Syllabus 2024- Pattern Of Entrance Test
मैं आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इसे like जरुरकरें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें । ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके ।
Deba Kumar YadavStudentRojgar.com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 1 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी अपडेट की जानकारी आपको देते आ रहे हैं| Deba Kumar Yadav बिहार के एक छोटे से जिला पश्चिमी चम्पारण के रहने वाले हैं , इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं